होम देश छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर इस महीने खुलेगा एक ‘पॉड होटल’

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर इस महीने खुलेगा एक ‘पॉड होटल’

मुंबई, दो जून (भाषा) दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में एक पॉड होटल बनाया जा रहा है, जिसके इस महीने के अंत में लोगों के लिए खोले जाने की उम्मीद है। मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पॉड होटल ऐसे होटल होते हैं, जिनमें कई छोटे बिस्तर के आकार के कमरे होते हैं। इन्हें कैप्सूल होटल भी कहा जाता है।

भारतीय रेलवे की महानगर में इस तरह की यह दूसरी सुविधा होगी। इससे पहले 17 नवंबर 2021 को पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक पॉड होटल खोला गया था।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पॉड होटल सीएसएमटी की मुख्य लाइन पर प्रतीक्षालय के पास बनाया जाएगा और इसमें एक समय में 50 लोग रुक सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस होटल में दो लोगों की क्षमता वाले चार फैमिली पॉड होंगे और 30 एकल पॉड होंगे। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और स्नानगृह के अलावा, सुविधा में यात्रियों के समान रखने के लिए भी एक कमरा होगा।

सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ‘‘रेलवे को इससे 55.68 लाख रुपये का राजस्व मिलेगा।’’

उन्होंने बताया कि इस होटल का काफी हद तक काम हो चुका है और इसके इस माह अंत तक लोगों के लिए खोले जाने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version