होम देश राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,480 नये मामले,23 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,480 नये मामले,23 मरीजों की मौत

जयपुर,24 जनवरी (भाषा) राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,480 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 23 मरीजों मौत हो गई। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9,480 नए संक्रमित मिले। नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2,424, अलवर में 754, जोधपुर में 621, डूंगरपुर में 488, उदयपुर में 457, चित्तोडगढ में 394, अजमेर में 391 संक्रमित शामिल हैं।

विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को राज्य में 9,397 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 93,502 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं।

विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुयी है जिनमें जोधपुर में पांच, जयपुर में चार, बीकानेर, झालावाड़, प्रतापगढ में दो दो, अजमेर, धौलपुर, गंगानगर, जालौर, करौली, पाली, सीकर, और टोंक में एक एक मौत शामिल है। आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9118 लोगों की मौत हो चुकी है।

विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य में सोमवार शाम तक 9,05,53,450 लाभार्थियों को कोविड सुरक्षा टीका की खुराक दी जा चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी 8,71,03,499 व 15 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के लाभार्थी 27,85,996 और एहतियाती खुराक के लाभार्थी 6,66,955 शामिल है।

भाषा कुंज पृथ्वी

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version