होम देश ओडिशा में कोविड-19 के 8,520 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 113...

ओडिशा में कोविड-19 के 8,520 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 113 नये मामले सामने आए

भुवनेश्वर/पोर्ट ब्लेयर, 23 जनवरी (भाषा) ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,520 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 12,04,660 हो गई। हालांकि, रविवार को शनिवार की तुलना में 325 कम मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

राज्य में शनिवार को संक्रमण के 8,845 मामले सामने आए थे और कोविड के सात रोगियों की मौत हुई थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि छह और रोगियों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 8,520 हो गई। बीते 24 घंटे में कम से कम 11,344 लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिसके साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 11,10,767 हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अभी 85,320 है।

वहीं, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 9,277 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि 113 में से दो संक्रमितों ने विदेश यात्रा की थी, जबकि शेष मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में कोविड के उपचाराधीन रोगियों की संख्या अभी 564 है। अब तक 8,584 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटे में 65 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

संक्रमण से मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 129 है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 6.8 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। वहीं, कुल 2.99 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version