होम देश झारखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 601 नये मामले, तीन और...

झारखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 601 नये मामले, तीन और मरीजों की मौत

रांची, दो फरवरी (भाषा) झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के 601 नये मामले सामने आये और आज तीन लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी।

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 601 नये मरीजों का पता चला जिनमें 177 राज्य की राजधानी रांची से और 214 जमशेदपुर से हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में ही 1189 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।राज्य में अब तक कुल 429773 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 420686 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में आज सराइकेला में दो और रांची में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी।

राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या आज भी कुल 5306 तक पहुंच गयी।

भाषा, इन्दु राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version