होम देश दिल्ली में इस साल डेंगू के 39 मामले आए

दिल्ली में इस साल डेंगू के 39 मामले आए

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। नगर निगम की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

इस साल 19 फरवरी तक शहर में डेंगू के 37 मामले दर्ज किए गए थे।

सोमवार को जारी वेक्टर जनित बीमारियों पर रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 26 फरवरी तक डेंगू के 39 मामले दर्ज किए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक जनवरी से 26 फरवरी की अवधि के दौरान, पिछले साल दो मामले दर्ज किए गए थे जबकि 2020 में चार मामले, 2019 में दो, 2018 में नौ मामले और 2017 में छह मामले दर्ज किए गए थे।

वेक्टर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है।

पिछले साल, डेंगू के 9,613 मामले आए थे और 23 लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में 2015 के बाद से एक साल में डेंगू के सबसे अधिक मामले थे।

भाषा

नोमान नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version