होम देश ठाणे में कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आए

ठाणे में कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आए

ठाणे, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,36,029 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण के इन नए मामलों के सामने आने के बाद अब जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,206 हो गई है।

संक्रमण से किसी मरीज की मौत होने की जानकारी नहीं है जिससे महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा यहां 11,936 बना हुआ है। उन्होंने बताया कि संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या जिले में 7,23,426 है।

भाषा

प्रशांत अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version