होम देश उत्तराखंड आपदा पर राज्य सभा में अमित शाह ने कहा- 20 लोगों...

उत्तराखंड आपदा पर राज्य सभा में अमित शाह ने कहा- 20 लोगों की जान गई, 197 अभी भी लापता

शाह ने कहा कि आईटीबीपी के 450 जवान, एनडीआरएफ की 5 टीम, भारतीय सेना और नेवी की 8 टीम और आईएएफ के 5 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.

उत्तराखंड की स्थिति पर राज्य सभा में बोलते अमित शाह | फोटो: ट्विटर

नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन पर राज्य सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. राज्य सभा सदस्यों ने उत्तराखंड आपदा की पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘मैं सदन को केंद्र सरकार की ओर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि राहत और बचाव के सभी संभव उपाय राज्य सरकार के साथ समन्वय के साथ किये जा रहे हैं और जो भी आवश्यक कदम उठाने जरूरी हैं, वो उठाये जा रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार द्वारा स्थिति की 24 घंटे उत्तम स्तर पर निगरानी की जा रही है. प्रधानमंत्री जी स्वयं स्थिति पर गहरी निगाह रखें हैं. गृह मंत्रालय के दोनों कंट्रोल रूम के द्वारा नजर रखी जा रही है. राज्य को हर संभव सहायता दी जा रही है.’

उन्होंने कहा, ‘7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा की सहायक नदी क्षेत्र में हिमस्खलन की घटना घटी जिसके कारण नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई. अचानक आई बाढ़ से निचले क्षेत्र में धौलीगंगा नदी पर स्थित एनटीपीसी की निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना को भी नुकसान पहुंचा है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शाह ने कहा, ‘7 फरवरी 2021 के उपग्रह डाटा के अनुसार ऋषि गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में समुद्र तल से 5600 मीटर ऊपर ग्लेशियर के मुहाने पर हिमस्खलन हुआ जो लगभग 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जितना बड़ा था. जिससे ऋषि गंगा नदी के निचले क्षेत्र में फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई.’

शाह ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में एसडीआरएफ फंड के तहत उत्तराखंड को 1,041 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है जिसमें से पहली किश्त के रूप में 468 करोड़ जारी कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: ‘कंपनी के लोगों ने कहा भागो नहीं तो मर जाओगे’- उत्तराखंड की बाढ़ में बचे NTPC कर्मचारी की आपबीती


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गृह मंत्री शाह ने राज्य सभा में कहा कि उत्तराखंड सरकार से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कल शाम 5 बजे तक 20 लोगों की जान जा चुकी है और 6 लोग घायल हैं.

शाह ने कहा कि जानकारी के अनुसार 197 व्यक्ति लापता हैं, जिसमे एनटीपीसी के निर्माणाधीन परियोजना के 139, ऋषि गंगा के 46 व्यक्ति और 12 ग्रामीण शामिल हैं.

शाह ने कहा, ‘आईटीबीपी के 450 जवान, एनडीआरएफ की 5 टीम, भारतीय सेना और नेवी की 8 टीम और आईएएफ के 5 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.’

गृह मंत्री ने सदन को बताया कि टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रातभर के अथक प्रयास के बाद सेना ने टनल के मुंह पर पड़े मलबे को साफ कर लिया है, हमारे लोग काफी अंदर तक गए हैं.


यह भी पढ़ें: थर्मल पावर कंपनी NTPC हिमालय में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण क्यों कर रही है


 

Exit mobile version