होम देश अपराह्र दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्र दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) रविवार को भाषा की विभिन्न फाइल से अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि7 मन की बात मोदी

‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भारतीयों की भावनाओं का प्रकटीकरण करार दिया और कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया।

प्रादे31 पंजाब दूसरी लीड गैस रिसाव

पंजाब के लुधियाना में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत : पुलिस

लुधियाना (पंजाब), पंजाब में लुधियाना जिले के ग्यासपुरा इलाके में रविवार को गैस रिसाव की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बीमार पड़ गए।

प्रादे24 मणिपुर चुराचांदपुर स्थिति

मणिपुर : हिंसाग्रस्त चुराचांदपुर में जनजीवन सामान्य हुआ

इंफाल, मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में लगातार दो दिन तक हिंसा के बाद रविवार को राज्य के अन्य हिस्सों से भेजे गए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को हटाए जाने के साथ ही स्थिति सामान्य होती नजर आई।

दि2 सिब्बल पहलवान

पहलवानों का प्रदर्शन : सिब्बल ने ‘ढुलमुल जांच’ का मुद्दा उठाया

नयी दिल्ली, राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवान एक उद्दंड आरोपी का सामना कर रहे हैं और वे ‘‘किसी की गिरफ्तारी न होने’’ से परेशान हैं।

अर्थ11 विमानन डीजीसीए एयर इंडिया

डीजीसीए ने दुबई-दिल्ली उड़ान मामले में एयर इंडिया के सीईओ को कारण बताओ नोटिस भेजा

मुंबई/नयी दिल्ली, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 27 फरवरी को दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान पायलट की एक महिला मित्र के कॉकपिट में आने की घटना की सूचना समय पर नहीं देने के मामले में एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन को कारण बताओ नोटिस भेजा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अर्थ13 निर्यात

वित्त मंत्रालय ने निर्यात संवर्धन परिषदों से चालू वित्त वर्ष के लक्ष्यों पर काम करने को कहा

नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने निर्यात संवर्धन परिषदों से चालू वित्त वर्ष के निर्यात लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में काम करने और इसका विस्तृत खाका तैयार करने के लिए कहा है।

वि4 अमेरिका भारतीय आरोप

अमेरिका : भारतीय मूल का व्यक्ति तीन किशोरों की हत्या का दोषी पाया गया

न्यूयॉर्क, अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को अपने घर के दरवाजे की घंटी बजाकर शरारत करने वाले तीन किशोरों की हत्या करने का दोषी पाया गया है। मीडिया में आयी एक खबर से यह जानकारी मिली।

वि3 ब्रिटेन चार्ल्स राज्याभिषेक स्क्रीन

महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के लिए बनाए गए पर्दे पर होंगे राष्ट्रमंडल देशों के नाम

लंदन, लंदन में छह मई को वेस्टमिंटर एबे में महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक में सबसे पवित्र धार्मिक रस्म के लिए इस्तेमाल होने वाले कपड़े के पर्दे पर भारत समेत राष्ट्रमंडल के प्रत्येक सदस्य देश का नाम होगा। ब्रिटिश राजशाही के लंदन स्थित आधिकारिक आवास बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी है।

खेल6 खेल आईपीएल दिल्ली मार्श

हार के लिए भारतीय बल्लेबाजों को दोष देना सही नहीं: मार्श

नयी दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला मिशेल मार्श ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहने के बाद टीम की हार का दोष अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजों को देना ठीक नहीं है।

भाषा

गोला देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version