होम देश प्रधानमंत्री गति शक्ति के अंतर्गत 156 महत्वपूर्ण परियोजनाएं चिह्नित

प्रधानमंत्री गति शक्ति के अंतर्गत 156 महत्वपूर्ण परियोजनाएं चिह्नित

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) बंदरगाहों पर और कोयला, सीमेंट, उर्वरक व खाद्यान जैसे थोक जिंस की आवाजाही के लिए 156 ढांचागत परियोजनाओं को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत चिह्नित किया गया है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

सरकार ने पीएम गति शक्ति योजना 13 अक्टूबर, 2021 को शुरू की थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि अब तक केंद्रीय स्तर पर ‘नेटवर्क योजना समूह’ की 44 बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें से पांच लाख करोड़ रुपये की 66 बड़ी ढांचागत परियोजनाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है।

नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) इसी योजना के तहत गठित किया गया है।

बयान के अनुसार, “बंदरगाहों पर और कोयला, सीमेंट, उर्वरक व खाद्यान जैसे थोक जिंस की आवाजाही के लिए 156 ढांचागत परियोजनाओं को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत चिह्नित किया गया है।”

पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की व्यापक स्वीकार्यता के लिए सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में क्षेत्रीय कार्यशालाओं की श्रृंखला चलाई जा रही है।

भाषा अनुराग पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version