होम देश स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान 15 बच्चे बीमार पड़ गए

स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान 15 बच्चे बीमार पड़ गए

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

शिलांग, 15 अगस्त (भाषा) शिलांग में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल कम से कम 15 छात्र बेहोश हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 छात्रों ने इस परेड में हिस्सा लिया जिनमें से करीब 15 छात्र बीमार पड़ गए। परेड का आयोजन यहां पोलोग्राउंड में किया गया था।

कार्यक्रम स्थल पर तैनात एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपना संबोधन दे रहे थे, उसी दौरान कम से कम 15 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि बच्चे थकान और निर्जलीकरण के कारण बीमार पड़ गए लेकिन उनमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version