होम देश राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 नामांकन पत्र...

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 नामांकन पत्र खारिज

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, 28 मार्च (भाषा) राजस्थान में पहले चरण के चुनाव के सिलसिले में 12 लोकसभा सीट के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की बृहस्पतिवार को जांच की गई जिसमें 124 उम्मीदवारों के 166 नामांकन वैध पाए गए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यहां जारी एक बयान में बताया कि जांच के दौरान 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन सही पाए गए जबकि सात प्रत्याशियों के 13 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए।

उन्होंने बताया कि गंगानगर में नौ, बीकानेर में नौ, चूरू में 14, झुंझुनूं में आठ, सीकर में 16, जयपुर ग्रामीण में 17, जयपुर में 14, अलवर में 10, भरतपुर में छह, करौली-धौलपुर में चार, दौसा में सात और नागौर में 10 लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए।

उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च है तथा मतदान 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं चार जून को मतगणना होगी।

राज्य में दूसरे चरण में 13 सीट टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके अलावा, बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा। यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version