होम देश ओडिशा में कोरोना वायरस के 128 नए मामले, छह की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस के 128 नए मामले, छह की मौत

भुवनेश्वर, चार मार्च (भाषा) ओडिशा में कोरोना वायरस से 128 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कुल मामले 12,85,615 पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के कारण छह और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 9,091 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि दैनिक संक्रमण दर 0.26 फीसदी है और नए मामलों में 22 बच्चे भी शामिल हैं। उसमें बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 49,614 नमूनों की कोविड जांच की गई है।

प्रदेश में 27 दिसंबर को 123 मामले मिले थे जिसके बाद बीते 24 घंटे में सबसे कम मामले आए हैं। बृहस्पतिवार को 138 मामले मिले थे और किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी।

बुलेटिन के मुताबिक, ओडिशा में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1715 है जबकि 12,74,756 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इनमें से 330 मरीज बीते 24 घंटे में संक्रमणमुक्त हुए हैं।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version