होम देश संकटग्रस्त सूडान में आंध्र प्रदेश के 11 प्रवासियों ने अभी तक स्वदेश...

संकटग्रस्त सूडान में आंध्र प्रदेश के 11 प्रवासियों ने अभी तक स्वदेश वापसी के लिए पंजीकरण नहीं कराया

अमरावती, 30 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के 11 प्रवासियों ने स्वदेश वापसी के लिए संकटग्रस्त सूडान स्थित भारतीय दूतावास में अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसाइटी (एपीएनआरटीएस) ने यह जानकारी दी।

एपीएनआरटीएस की मुख्य कार्यकारी पी हेमलता रानी ने बताया कि सूडान में अभी तक आंध्र प्रदेश के कुल 69 लोगों के होने की पुष्टि की गई है, जिनमें से 58 ने स्वदेश वापसी के लिए दूतावास में पंजीकरण कराया है, जबकि 11 लोगों ने अभी तक भारतीय मिशन से संपर्क नहीं किया है।

रानी के मुताबिक, 58 प्रवासियों में से 48 सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं, जबकि शेष 10 रास्ते में हैं। इन 10 में से छह को रविवार को दिल्ली में, जबकि चार को बेंगलुरु में उतरना है।

भारत लौटे 48 लोगों में से 45 अपने गृहनगर पहुंच गए हैं, जबकि तीन में दो को पीत बुखार से बचाव के लिए टीका नहीं लगवाने के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डे पर और एक को दिल्ली हवाई अड्डे पर पृथकवास में रखा गया है।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version