होम देश हेमकुंड साहिब के पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू

हेमकुंड साहिब के पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

गोपेश्वर, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा के पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो गया है। 25 मई से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो जाएगी।

हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के सूत्रों ने यहां बताया कि सेना के जवान प्रतिकूल मौसम के बीच घांघरिया और लोकपाल साहिब के रास्ते से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं।

समिति ने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 22 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था रवाना होगा।

उन्होंने बताया कि यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं और यात्रा मार्गों पर पैदल रास्तों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version