होम देश हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द

हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द

शिमला, छह मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें सामने आने के बाद राज्य में मार्च में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। साथ ही मामले की एसआईटी जांच का आदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि डीआईजी मधु सूदन के नेतृत्व में विशेष जांच दल प्रश्न पत्र लीक होने और भर्ती प्रक्रिया की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में कांगड़ा जिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस बल में 1,700 कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद 27 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लिखित परीक्षा का नया कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version