होम देश हिमाचल: तीन निर्दलीय विधायकों को कोई राहत नहीं, अदालत ने याचिका तीसरे...

हिमाचल: तीन निर्दलीय विधायकों को कोई राहत नहीं, अदालत ने याचिका तीसरे न्यायाधीश के पास भेजी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

शिमला, आठ मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की दो-सदस्यीय पीठ ने बुधवार को तीन निर्दलीय विधायकों का मामला तीसरे न्यायाधीश के पास भेज दिया। निर्दलय विधायक चाहते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष उनके इस्तीफे स्वीकार कर लें।

तीन विधायकों- के. एल. ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा- ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए उससे अनुरोध किया है कि वह राज्य में राजनीतिक संकट के बीच गत मार्च में दिए गए उनके इस्तीफे को स्वीकार करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दे।

हालांकि, मुख्य न्यायाधीश एम. एस. रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने इस सवाल पर अलग-अलग राय पेश की कि क्या अदालत इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश जारी कर सकती है।

महाधिवक्ता अनूप रतन ने कहा, ‘इस मामले का फैसला अब मुख्य न्यायाधीश द्वारा नामित तीसरे न्यायाधीश द्वारा किया जाएगा, जो इसी खास बिंदु पर सुनवाई करेगा।’

खंडपीठ ने पिछले सप्ताह तीन निर्दलीय विधायकों की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान करने वाले इन तीन विधायकों ने 22 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और अगले दिन भाजपा में शामिल हो गए थे।

भाषा सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version