होम देश हिमाचलः भीषण गर्मी के कारण ऊना में 13 मई से स्कूलों का...

हिमाचलः भीषण गर्मी के कारण ऊना में 13 मई से स्कूलों का समय बदला

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

ऊना (हिमाचल) 10 मई (भाषा) जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी के मद्देनजर 13 मई से स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।

ऊना में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के बाद यह कदम उठाया गया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि छात्रों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी जतिन लाल ने आदेश जारी किया है कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में सभी सरकारी और निजी स्कूल 13 मई से सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे।

स्कूल में अवकाश और सुबह होने वाली प्रार्थना के समय में कटौती के जरिये घटाए गए समय की भरपाई की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार यह आदेश सभी प्राथमिक, उच्च और उच्चतम माध्यमिक स्कूलों पर लागू होगा।

भाषा

पवनेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version