होम देश हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85.31 फीसदी बच्चे हुए पास,...

हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85.31 फीसदी बच्चे हुए पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

भिवानी, 30 अप्रैल (भाषा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है जिसमें 85.31 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड ने यह जानकारी दी।

बोर्ड के अनुसार परीक्षाएं समाप्त होने के सिर्फ 27 दिन के रिकॉर्ड समय में मंगलवार को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.वी. यादव ने बताया कि 12वीं कर नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 85.31 फीसदी और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है।

उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वे 20 दिन के अंदर जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 12वीं की नियमित परीक्षा में 2,13,504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1,82,136 उत्तीर्ण हुए तथा 6,169 परीक्षार्थी असफल रहे।

भाषा सं राजकुमार खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version