होम देश हथिनी ‘मालती’ को आमेर से वंतारा हाथी अभयारण्य भेजा गया

हथिनी ‘मालती’ को आमेर से वंतारा हाथी अभयारण्य भेजा गया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, 24 अप्रैल (भाषा) शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते एक हथिनी को जयपुर के आमेर से जामनगर के वंतारा हाथी अभयारण्य में भेज दिया गया है। यह कदम उच्चतम न्यायालय की एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) की सिफारिश के बाद उठाया गया है।

पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार हथिनी मालती के बिगड़ते शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए (पेटा) ने एक शिकायत दायर की थी।

इसके बाद समिति ने एक स्वतंत्र पशु चिकित्सा विशेषज्ञ नियुक्त किया जिसके आकलन के आधार पर समिति ने हथिनी को दूसरी जगह भेजने की सिफारिश की थी।

इसके अनुसार हथिनी मालती को हाल ही में जामनगर के वन्यजीव अभयारण्य में भेजा गया है।

पेटा के एक बयान में कहा गया है कि मालती को स्थानांतरित करने के निर्णय को 120 पशु चिकित्सकों द्वारा हस्ताक्षरित ‘राय’ का समर्थन मिला।

पेटा इंडिया की ‘एडवोकेसी प्रोजेक्ट्स’ की निदेशक खुशबू गुप्ता ने कहा, ‘आमेर किले में मालती जैसे हाथियों को हथियारों से नियंत्रित किया जाता है, सवारी के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाने पर उन्हें जंजीरों से बांध दिया जाता है।’

मालती को एक अभयारण्य में भेजने के लिए राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘निराश हाथी अक्सर उत्पात मचाते हैं, और अभी हाल ही में वहां एक अन्य हथिनी गौरी ने एक पर्यटक का पैर तोड़ दिया था।’

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version