होम देश हत्या के मामले में शामिल दो व्यक्ति मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हत्या के मामले में शामिल दो व्यक्ति मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

चंडीगढ़, नौ मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने हत्या के एक मामले में कथित रूप से शामिल दो लोगों को मोहाली में मुठभेड़ के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उनकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य में संगठित अपराध के लिए कोई जगह नहीं है।

पुलिस के मुताबिक, उन्हें आरोपी विक्रम राणा और किरण के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली, जो लकी पटियाल गिरोह से जुड़े हैं।

टीम ने आरोपियों और उनके वाहन को मोहाली के मुल्लांपुर इलाके में ढूंढ लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप गर्ग ने कहा कि पुलिस को देखकर दोनों ने उन पर गोलीबारी कर दी।

उन्होंने कहा कि राणा और किरण कथित तौर पर मनीष (30) की हत्या के मामले में शामिल थे।

एसएसपी ने कहा कि राणा की मनीष से कुछ निजी दुश्मनी थी और उसने मंगलवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

गर्ग ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोली लगी और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

इस बीच मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ पंजाब पुलिस ने दो गैंगस्टर पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है… पंजाब में गैंग्स्टरवाद की कोई जगह नहीं.. जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा वो याद रखे अब पंजाब में “पुश्तपनाही’’ (संरक्षण) नहीं होती… सीधे कार्रवाई होती है।”

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version