होम देश सहजीवन में रह रही महिला को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के...

सहजीवन में रह रही महिला को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में उसका साथी गिरफ्तार

पालघर (महाराष्ट्र), नौ मई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने सोमवार को 27 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके साथ सहजीवन (लिव-इन) में रह रही महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

एक अधिकारी ने यहां बताया कि दहानू क्षेत्र के अंबेसारी गांव में आरोपी एवं 24 वर्षीय महिला लंबे समय से साथ रह रहे थे और रविवार को महिला ने फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गयी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभ में पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया लेकिन जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया एवं उसके विरूद्ध भादंसं की धारा 306 (आत्महत्या के लिए मजबूर करना) के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारी का कहना है कि आरोपी कथित तौर पर महिला को परेशान करता था।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version