होम देश सभी स्कूल-कॉलेजों में स्काउट गाइड गतिविधियां लागू की जाएं: राजस्थान के राज्यपाल

सभी स्कूल-कॉलेजों में स्काउट गाइड गतिविधियां लागू की जाएं: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, छह मई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को कहा कि राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों में स्काउट गाइड सह शैक्षिक गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

यहां राजभवन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी स्तरों पर उचित माहौल बनाकर काम किया जाना चाहिए।

बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत 1,500 नवीन विद्यालयों में स्काउट गाइड समूह का पंजीकरण कर इनकी गतिविधियां प्रभावी की गई हैं।

इसी तरह 8,826 निष्क्रिय समूहों को सक्रिय किया गया तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के चार हजार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

राज्यपाल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि राजस्थान शिक्षा के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में देशभर में अग्रणी है।

उन्होंने शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों में सृजनात्मक क्षमताओं के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जाने पर भी जोर दिया।

उन्होंने राज्य के सभी वित्तपोषित विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की सहशैक्षिक गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन के साथ इनमें देशभर में राज्य को अग्रणी किए जाने का आह्वान किया।

बैठक में बताया गया कि इस समय 60 प्रतिशत से अधिक विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

राज्यपाल ने गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर महाविद्यालयों और विद्यालयों के लिए सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए भी कार्यवाही किए जाने पर सहमति जताई।

बैठक में स्काउट गाइड के राजस्थान के मुख्यायुक्त निरंजन आर्य ने बताया कि आगामी तीन वर्षों में राज्य में 20 लाख स्काउट गाइड बढ़ाने की योजना है।

भाषा कुंज खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version