होम देश सत्य की हमेशा जीत होती है: गढ़वी

सत्य की हमेशा जीत होती है: गढ़वी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

अहमदाबाद, 10 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना की और कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है।

शीर्ष अदालत ने केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दी है।

दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण कर जेल लौटना होगा। सात चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

गढ़वी ने दावा किया, “एक आरोपी के 10वें बयान में दबाव बनाकर केजरीवाल जी का नाम जोड़ा गया, जिसके बाद आरोपी को गवाह बनाकर छोड़ दिया गया। देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को ऐसे बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया। लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती है और आज केजरीवाल जी को जमानत मिल गई।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version