होम देश सडक़ दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत

सडक़ दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जींद (हरियाणा) , 27 अप्रैल (भाषा) जींद में मुआना गांव के पास सडक़ दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार तीनों की पहचान अंटा गांव के नसीम (23), नजीम (18) एवं साहिल (19) के रूप में हुई है। नसीम एवं नजीम सगे भाई थे, जबकि साहिल उनका ही रिश्तेदार था।

अंटा के ग्रामीणों का कहना है कि नसीम, नजीम एवं साहिल मुआना गांव स्थित एक हैचरी (अंडा इकाई) में रात्रि में काम करते थे। हर रोज की भांति वे मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे और उसी दौरान हैचरी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में उनकी मोटरसाइकिल आ गयी । तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सदर थाना प्रभारी आत्माराम के अनुसार पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गयी और अब वह मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

पवनेश राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version