होम देश लू की संभावना को देखते हुए नौ मई के लिए केरल के...

लू की संभावना को देखते हुए नौ मई के लिए केरल के अलप्पुझा जिले में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

तिरुवनंतपुरम, नौ मई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में लू की संभावना को देखते हुए बृहस्पतिवार को राज्य के अलाप्पुझा जिले के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने कहा कि 10 मई तक राज्य के त्रिशूर और पलक्कल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, अलप्पुझा में 38 डिग्री सेल्सियस, कोल्लम, कोट्टायम, पथानमथिट्टा, एर्णाकुलम, कोझीकोड और कन्नूर में 37 डिग्री सेल्सियस तथा तिरुवनंतपुरम, मलप्पुरम और कासरगोड जिले में 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इसमें कहा गया कि ये तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है।

इनसे कहा, ‘‘नौ मई (येलो अलर्ट) को अलप्पुझा जिले में एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।’’

आईएमडी ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान पहाड़ी इलाकों को छोड़कर इन जिलों में मौसम उमस भरा और गर्म रहने की संभावना है।

भाषा खारी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version