होम देश रिश्वत मामला: सीबीआई ने एनसीएलटी के अंतरिम समाधान पेशेवर सहित तीन को...

रिश्वत मामला: सीबीआई ने एनसीएलटी के अंतरिम समाधान पेशेवर सहित तीन को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी), मुंबई के एक अंतरिम समाधान पेशेवर सहित तीन लोगों को पुणे में 20 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में एक कंपनी का मालिक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि एनसीएलटी के अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) सुब्रत मैती, नवी मुंबई स्थित आरजे ज्वैलर्स के लिए काम करने वाले आशीष सोमानी और कंपनी के मालिक रुचित तनका को गिरफ्तार किया गया है।

एनसीएलटी के एक लंबित मामले को निपटाने के लिए कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गयी थी।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘शिकायतकर्ता की कंपनी के एनसीएलटी मामले के निपटारे के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एनसीएलटी के एक आईआरपी और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘आगे आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से कुल 20 लाख रुपये में से दो लाख रुपये पहले देने की मांग की और कहा कि एक व्यक्ति पुणे में वह राशि लेने के लिए आएगा।’

प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने जाल बिछाकर उक्त व्यक्ति को शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये का प्रारंभिक भुगतान लेते हुए पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि बाद में, अंतरिम समाधान पेशेवर और मुंबई के कंपनी मालिक व जौहरी भी पकड़े गए जिनकी कथित भूमिका मामले में सामने आई थी।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version