होम देश रानीखेत से विधायक नैनवाल के भाई व भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रानीखेत से विधायक नैनवाल के भाई व भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

देहरादून, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रानीखेत विधानसभा सीट से विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई और भांजे के खिलाफ गाली-गलौच करने तथा जान से मरने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि भाजपा विधायक नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल तथा भांजे संदीप बधाना के खिलाफ यह मुकदमा भतरौंजखान क्षेत्र के सीन गांव के ग्राम प्रधान संदीप खुल्बे ने दर्ज कराया है ।

अपनी शिकायत में खुल्बे ने कहा कि मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान नैनवाल और बधाना ने उनसे गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।

मामले से संबंधित सभी पक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए हैं और उनके बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है।

भाषा दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version