होम देश राज्यपाल के खिलाफ आरोप की जांच में कोई प्रगति नहीं : पुलिस

राज्यपाल के खिलाफ आरोप की जांच में कोई प्रगति नहीं : पुलिस

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

कोलकाता, सात मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के खिलाफ एक महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप की जांच के सिलसिले में मंगलवार को राजभवन का कोई कर्मचारी पूछताछ के लिए हेयर स्ट्रीट पुलिस थाना नहीं आया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राजभवन ने अभी तक जांच अधिकारियों को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो मुहैया नहीं कराई है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ आज जांच में कोई प्रगति नहीं हुई। राजभवन से कोई भी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुआ ।’’

राज्यपाल ने रविवार को राजभवन के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि उनके खिलाफ महिला की शिकायत के संबंध में कोलकाता पुलिस के किसी भी पत्र को नजरअंदाज कर दें।

राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने शुक्रवार को राज्यपाल पर उनके आधिकारिक आवास में उससे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और इसकी लिखित शिकायत कोलकाता पुलिस से की।

राज्यपाल ने आरोप को ‘बेतुका नाटक’ बताया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजनीति को ‘गंदी’ करार दिया।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version