होम देश राजस्थान: नाकाबंदी के दौरान वाहन की जांच कराने से मना करने पर...

राजस्थान: नाकाबंदी के दौरान वाहन की जांच कराने से मना करने पर भाजपा का निलंबित नेता गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, 28 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में बीकानेर जिले की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता उस्मान गनी को पुलिस नाकाबंदी के दौरान अपने वाहन की जांच कराने से इनकार करने पर एतियातन गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

राजस्थान में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर गनी ने नाराजगी व्यक्त की थी जिसके बाद पिछले सप्ताह भाजपा ने उन्हें बीकानेर के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया था।

बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजवानी गौतम ने बताया कि गनी को शनिवार को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 (संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत हिरासत में लिया गया और रिहाई के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीएम) के सामने पेश किया गया।

उन्होंने बताया कि गनी को मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान वाहन की जांच के लिए रोका गया था।

गौतम ने कहा, ‘‘ गनी ने वाहन की जांच कराने से इनकार कर दिया और उपद्रव किया जिसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई।

गनी को पार्टी की छवि ‘‘खराब’’ करने के लिए पिछले सप्ताह बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

गनी ने नयी दिल्ली में एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था कि पार्टी 25 सीट में से तीन-चार सीट हार जाएगी।

उन्होंने राज्य में चुनावी रैलियों के दौरान मुसलमानों को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणियों की भी निंदा की थी।

गनी ने कहा था कि एक मुस्लिम होने के नाते वह ‘‘मोदी की बात से निराश हैं।’’

भाजपा की राज्य अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘पार्टी ने भाजपा की छवि खराब करने के उस्मान गनी के कृत्य का संज्ञान लिया है और इसे अनुशासन का उल्लंघन मानते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।’’

भाषा कुंज खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version