होम देश राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित युवाओं से...

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित युवाओं से मुलाकात

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, छह मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोज‍ित स‍िव‍िल सेवा परीक्षा (2023) में राजस्थान से चयनित युवाओं से सोमवार को यहां मुलाकात की। शर्मा ने इन युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने युवाओं को साफा पहनाया, शॉल दिया तथा स्मृति चिह्न भेंट किए।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि यह बहुत गौरव का विषय है कि इस परीक्षा में राजस्थान से इतनी बड़ी संख्या में युवा चयनित हुए हैं, आपके माता-पिता के आशीर्वाद तथा कड़ी मेहनत एवं लगन से यह संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की है। वर्तमान में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस सपने को साकार होता देख रहे हैं तथा युवाओं के योगदान से दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ा है।’’

शर्मा ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में चयनित युवा देश के कर्णधार तथा प्रहरी हैं, उन्हें समाज को सही दिशा देते हुए देश एवं प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करना है और प्रत्येक व्यक्ति की बात संवेदनशीलता से सुनकर उनके काम को पूरा करना है।

उन्होंने चयनित युवाओं से कहा कि किसी भी जगह नियुक्ति हो वे पूरी ऊर्जा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से काम करें।

इस दौरान इन युवाओं ने शिक्षा प्रणाली में सुधार, महिला सशक्तीकरण, राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना, स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य की स्थिति सुधारने सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार भी साझा किए।

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं यूपीएससी-2023 में राजस्थान से चयनित युवा मौजूद थे।

भाषा पृथ्वी कुंज शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version