होम देश यूजीसी ने अंतिम एमफिल, पीएचडी के लिये शोधपत्र जमा करने की अवधि...

यूजीसी ने अंतिम एमफिल, पीएचडी के लिये शोधपत्र जमा करने की अवधि बढ़ाई

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अंतिम एमफिल (टर्मिनल एमफिल) और पीएचडी के लिये शोध पत्र जमा करने की तिथि को 30 जून 2022 से आगे छह महीने के लिये बढ़ा दिया है। आयोग की मंगलवार, 17 जून को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार, उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा शोध पत्र जमा करने की अवधि प्रकरण दर प्रकरण आधार पर, शोध परामर्श समिति द्वारा छात्रों के कार्यों की समीक्षा के आधार पर और प्रत्येक मामले में विभागाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की सिफारिश पर तय की जाएगी।

इसमें कहा गया है ‘‘ इस विषय पर एक दिसंबर 2021 को प्रकाशित यूजीसी के सार्वजनिक नोटिस को आगे जारी रखते हुए तथा शोधार्थियों के वृहद हित में निकाय द्वारा निर्णय किया गया है कि अंतिम एमफिल (टर्मिनल एमफिल) और पीएचडी के लिये शोध पत्र जमा करने की तिथि को 30 जून 2022 से आगे छह महीने के लिये बढ़ाया जा रहा है। ’’

भाषा दीपक

दीपक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version