होम देश मौजूदा स्थिति में कोविड-19 की चौथी लहर की कोई संभावना नहीं: महाराष्ट्र...

मौजूदा स्थिति में कोविड-19 की चौथी लहर की कोई संभावना नहीं: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री

नागपुर (महाराष्ट्र), 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोविड-19 की चौथी लहर की कोई संभावना नहीं है।

टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में रोजाना करीब 200 से 250 मामले सामने आ रहे हैं और इनकी संख्या में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है। मंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 से ठीक होने की दर बेहतर है और महाराष्ट्र में टीकाकरण के बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि वर्तमान स्थिति में (संक्रमण की) चौथी लहर की कोई संभावना नहीं है।’’

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड​​​​-19 के 326 मामले आए थे, जिससे संक्रमितों की संख्या 78,82,802 हो गई थी, जबकि संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 1,47,856 बनी रही थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को 251 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,903 हो गई है।

यह पूछे जाने पर कि क्या सभी के लिए कोविड​​​​-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती खुराक’ अनिवार्य है, इस पर टोपे ने कहा कि कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य और अग्रिम मोर्चा के कर्मचारियों, आवश्यक सेवा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार ‘एहतियाती खुराक’ दी जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हमने सभी के लिए ‘एहतियाती खुराक’ को अनिवार्य नहीं किया है क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से इस तरह के कोई दिशानिर्देश नहीं हैं।’’

महाराष्ट्र की छह सीटों पर आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए संभाजीराजे छत्रपति का समर्थन करने के सवाल पर टोपे ने कहा, ‘‘हम संभाजीराजे का सम्मान करते हैं और उनका समर्थन करने के संबंध में अंतिम निर्णय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट मिलकर लेंगे।’’

महाराष्ट्र के छह राज्यसभा सदस्यों – पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे और विकास महात्मे (तीनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से), पी चिदंबरम (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा) और संजय राउत (शिवसेना) का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है।

चुनाव 10 जून को होने हैं। भाजपा अपने विधायकों की संख्या के आधार पर राज्यसभा की दो सीटें जीत सकती है जबकि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा एक-एक सीट जीत सकती है। इसलिए मुकाबला छठी सीट के लिए होगा। कोल्हापुर शाही परिवार के सदस्य और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजीराजे पहले संसद के उच्च सदन के लिए राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य थे।

उन्होंने हाल में घोषणा की कि वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए अगला चुनाव लड़ेंगे और सभी दलों से उनका समर्थन करने की अपील की।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version