होम देश मुख्यमंत्री ने मलिन बस्ती में दलित के घर किया भोजन

मुख्यमंत्री ने मलिन बस्ती में दलित के घर किया भोजन

अयोध्या (उप्र), छह मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने अयोध्या दौरे के दौरान एक मलिन बस्ती में दलित व्यक्ति के घर जाकर दोपहर का भोजन किया।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किया और हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा अर्चना की, उसके बाद वह एक मलिन बस्ती में मनीराम नामक दलित व्यक्ति के घर गये और वहां दोपहर का भोजन किया।

उन्होंने बताया कि आदित्यनाथ ने भोजन करने के बाद मनीराम और उनके परिवार के लोगों से बातचीत भी की।

सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देने की अपनी सरकार की मंशा को जाहिर करने के तहत मुख्यमंत्री ने जनवरी में मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के दलित कार्यकर्ता के घर जाकर खिचड़ी भी खाई थी।

भाषा सलीम

सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version