होम देश मुख्यमंत्री ने कर्मचारी को बर्खास्त किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया

मुख्यमंत्री ने कर्मचारी को बर्खास्त किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर,चार मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अलवर के श्रम उपायुक्त के कनिष्ठ सहायक देशराज सिंह गुर्जर को अदालत से भ्रष्टाचार के मामले में कारावास एवं अर्थ दंड से दंडित किए जाने के फलस्वरूप सेवा से बर्खास्त किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है । एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान में कहा गया है कि अब श्रम विभाग, कनिष्ठ सहायक को सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही करेगा। इसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार के प्रति कत्तई बर्दाश्त नहीं की नीति के तहत भ्रष्ट कार्मिकों के विरूद्ध सरकार द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा अलवर की मै. एस. एस. बी इंजीनियर्स प्रा. लि. एवं टपूकड़ा की मै.खुशखेड़ा स्टील्स प्रा. लि. के विरूद्ध कारखाना अधिनियम की धारा 7 ए के तहत न्यायालय में अभियोजन चलाने के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया है।

इन कारखानों में अधिनियम में अंकित सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन होने से दुर्घटना के कारण तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी। अब श्रम विभाग इन कारखानों के प्रबंधकों के विरूद्ध न्यायालय में अभियोजन चलाएगा।

भाषा कुंज

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version