होम देश ‘माराकेच अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित हूं:...

‘माराकेच अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित हूं: रणवीर

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह 2022 के ‘माराकेच अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

सिंह को उनके ‘‘बेहतरीन करियर’’ के लिए उत्सव में ‘गोल्डन स्टार’ पुरस्कार से नवाजा गया।

अभिनेता (37) ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर रविवार को समारोह की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ सिनेमा सभी को जोड़ने की ताकत रखता है। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मेरे काम ने सांस्कृतिक व भौगोलिक सीमाओं को पार किया और मोरक्को में उसे सराहा गया तथा इतना प्यार मिला। मैं इससे अभिभूत हूं।’’

‘माराकेच अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ की शुरुआत 11 नवंबर को हुई थी और समापन 19 नवंबर को होगा।

सिंह की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ है, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version