होम देश महिला श्रमिक का शव नाले में मिला, रिश्तेदारों ने बलात्कार एवं हत्या...

महिला श्रमिक का शव नाले में मिला, रिश्तेदारों ने बलात्कार एवं हत्या का आरोप लगाया: पुलिस

कोटा (राजस्थान), 17 मई (भाषा) राजस्थान में बारां जिले के एक गांव में 45 साल की एक महिला का शव एक सूखे नाले में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को संदेह है कि रविवार शाम को नाला पार करते हुए वह हादसे की शिकार हो गयी होगी। सोमवार देर शाम को उसका शव वहां मिला था।

हालांकि महिला के परिवार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उससे बलात्कार किया गया है और उसे मार डाला गया। वह महिला मनरेगा श्रमिक थी।

पुलिस उपाधीक्षक पूजा नागर ने बताया कि मंगलवार को महिला के परिजनों ने इंसाफ एवं क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया एवं सड़क जाम कर दिया।

चिपबारोद के थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को महिला के नहीं लौटने पर उसके परिवार के सदस्यों ने सोमवार को ‘गुमशुदगी रिपोर्ट’ दर्ज करवायी थी। महिला मानसिक रूप से रूग्न भी थी।

उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।

पुलिस को संदेह है कि रविवार शाम को नाला पार करते हुए महिला उसमें गिर गयी होगी ।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के शरीर पर किसी जख्म या मारपीट का कोई निशान नहीं है।

नागर ने कहा कि पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने शव मिलने के तत्काल बाद कोई आरोप नहीं लगाया था लेकिन उन्होंने क्षतपूर्ति की मांग करते हुए कुछ समय तक सड़क जाम कर दिया।

उन्होंने कहा कि लेकिन जब पुलिस ने उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार क्षतिपूर्ति एवं निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया तब उन लोगों ने प्रदर्शन वापस ले लिया।

उन्होंने कहा कि अपराध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद भी पता चल पाएगी।

भाषा राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version