होम देश महाराष्ट्र सरकार ने ठाणे ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के लिए 40 एकड़ भूमि...

महाराष्ट्र सरकार ने ठाणे ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के लिए 40 एकड़ भूमि आवंटित की

ठाणे, 10 मई (भाषा) महाराष्ट्र राजस्व विभाग ने ठाणे जिला ग्रामीण पुलिस मुख्यालय की स्थापना करने के लिए यहां भिवंडी इलाके में 40 एकड़ भूमि आवंटित की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आठ साल पहले ठाणे से पालघर जिला बनाया गया था, उसके बाद भी इसका ग्रामीण पुलिस मुख्यालय ठाणे में ही था।

जिला संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य के राजस्व विभाग ने भिवंडी शहर के वाशेरे और सापे गांवों में ठाणे ग्रामीण पुलिस मुख्यालय की स्थापना के लिए 40 एकड़ भूमि दिए जाने के लिए सोमवार को मंजूरी दी।

वर्तमान में, ठाणे ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकार में 11 पुलिस थाने और तीन उप-मंडल – मुरबाद, गणेशपुरी और साहापुर हैं, जो भिवंडी, कल्याण, मुरबाद और साहापुर तालुका के कुछ हिस्सों को कवर करते हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version