होम देश महाराष्ट्र के पेंच रिजर्व में बाघ की मौत के मामले में चार...

महाराष्ट्र के पेंच रिजर्व में बाघ की मौत के मामले में चार लोग गिरफ्तार

नागपुर, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पेंच रिजर्व में एक बाघ की कथित मौत में संलिप्तता के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि बाघ का शव 12 जनवरी को रिजर्व के पौनी एकीकृत संरक्षित क्षेत्र में मिला था, जिसके बाद इस घटना की जांच शुरू हुई।

पेंच बाघ अभ्यारण के उप निदेशक डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला ने कहा कि उसी दिन अवैध शिकार के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक व्यक्ति को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया।

डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित, पेंच बाघ अभ्यारण महाराष्ट्र में 257 वर्ग किलोमीटर में भी फैला हुआ है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version