होम देश ममता का आपत्तिजनक ‘मीम’ पोस्ट करने पर ‘एक्स’ के उपयोगकर्ताओं को पुलिस...

ममता का आपत्तिजनक ‘मीम’ पोस्ट करने पर ‘एक्स’ के उपयोगकर्ताओं को पुलिस का नोटिस

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

कोलकाता, सात मई (भाषा) कोलकाता पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आपत्तिजनक, नफरती और भड़काऊ ‘मीम’ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कथित तौर पर पोस्ट करने को लेकर इसके दो उपयोगकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

‘एक्स’ पर ‘सोल्जरसैफरन7’ और ‘शैलेंद्रवॉयस’ नाम के दो हैंडल के जरिये ममता बनर्जी के आपत्तिजनक ‘मीम’ कथित तौर पर साझा किये गए हैं।

कोलकाता पुलिस ने ‘एक्स’ पर इस पोस्ट का ‘जवाब’ देते हुए लिखा, ‘‘आपको नाम-पता सहित पूरे परिचय का तुरंत खुलासा करने का निर्देश दिया जाता है।’’

पुलिस ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने ‘एक्स’ के दोनों उपयोगकर्ताओं को एक नोटिस में कहा, ‘‘यह पाया गया है कि आप आपत्तिजनक, दुर्भावनापूर्ण और भड़काऊ पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं। कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकने वाले इस तरह के संदेश पोस्ट करने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 के तहत साइबर पुलिस थाना कोलकाता आपके खिलाफ नोटिस जारी करता है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘आपको उक्त पोस्ट को हटाने और इस तरह के कृत्य करने से दूर रहने का निर्देश दिया जाता है, ऐसा नहीं करने पर कानून के संबद्ध प्रावधान के तहत आपको दंडित किया जाएगा।’’

हालांकि, ‘शैलेंद्रवॉयस’ हैंडल ने पोस्ट हटा लिया, लेकिन ‘सोल्जरसैफरन7’ ने ‘मीम’ को बरकरार रखा है जो बनर्जी का एक वीडियो है और इसे कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल कर बनाया गया है।

पुलिस की चेतावनी की निंदा करते हुए ‘सोल्जरसैफरन7’ ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘जो लोग कहते हैं कि भारत में भाजपा सरकार के तहत लोकतंत्र नहीं है उन्हें कभी-कभी पश्चिम बंगाल की यात्रा करनी चाहिए। बंगाल में अभिव्यक्ति की काफी स्वतंत्रता है!’’

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version