होम देश मप्र सरकार ने ओबीसी आरक्षण के साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने की...

मप्र सरकार ने ओबीसी आरक्षण के साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने की प्रतिबद्धता पूरी की: सिंधिया

गुना/ अशोकनगर, 20 मई (भाषा) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है।

शीर्ष अदालत ने हाल में मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ स्थानीय निकायों के लिए चुनाव कराने की अनुमति दी थी।

सिंधिया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे मुखिया (मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) और उनकी सरकार ने ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायती राज और नगर निकायों के चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्धता जताई थी और अब उच्चतम न्यायालय ने भी इसकी अनुमति दे दी है।’’

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य चुनाव आयोग को भी एक पत्र दिया गया है और जल्द ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

गुना-अशोकनगर जिलों के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सिंधिया ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 80 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी।

मंत्री ने उप निरीक्षक राजकुमार जाटव और आरक्षक नीरज भार्गव के परिजनों से भी मुलाकात की। दोनों की 14 मई को गुना में शिकारियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। यह घटना गुना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर शहरोक रोड पर सागा बरखेड़ा गांव के पास हुई थी।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version