होम देश मद्रास रेजीमेंट के सिख कर्नल ने पगड़ी व पारंपरिक धोती पहनकर मुरुगन...

मद्रास रेजीमेंट के सिख कर्नल ने पगड़ी व पारंपरिक धोती पहनकर मुरुगन मंदिर में अनुष्ठान किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) भारतीय सेना की मद्रास रेजिमेंट के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने पारंपरिक ‘वेष्टि’ (धोती) पहनकर अपने ‘रेजिमेंटल सेंटर’ के मुरुगन मंदिर में एक पवित्र अनुष्ठान किया।

सेना की प्रशिक्षण कमान ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट साझा की, जिसे व्यापक स्तर पर लोगों की सराहना मिली।

सेना की प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) ने एक मई को तमिलनाडु के वेलिंग्टन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर के 15वें पुनर्मिलन और 35वें द्विवार्षिक बटालियन कमांडर सम्मेलन (बीबीसीसी) के अवसर पर आयोजित समारोह की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा कीं।

मंदिर में अनुष्ठान के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने अपनी पारंपरिक सिख पगड़ी पहनी थी और दक्षिण भारत का पारंपरिक पहनावा ‘वेष्टि’ भी पहना था।

भारतीय सेना के लोकाचार को रेखांकित करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि, सेना में कमांडर के लिए इस तरह की परंपरा का पालन करना कोई नई बात नहीं है, फिर भी एक सिख अधिकारी द्वारा पारंपरिक दक्षिण भारतीय ‘धोती’ पहनने से समारोह की सुंदरता दोगुनी हो गई।’’

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version