होम देश पुलिस ने मोदी व शाह के इशारे पर कांग्रेस के सोशल मीडिया...

पुलिस ने मोदी व शाह के इशारे पर कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के पेशेवरों को परेशान किया: श्रीनेत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर पुलिस उसके सोशल मीडिया विभाग के लिए कार्यरत पेशेवर लोगों का ‘उत्पीड़न’ कर रही है और उन्हें ‘धमकी’ दे रही है।

पार्टी ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लोकसभा चुनाव में हार की आशंका से ‘घबराए’ हुए हैं।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक दिन पहले कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के एक राष्ट्रीय समन्वयक को शाह से जुड़ा ‘फर्जी’ वीडियो इंटरनेट पर कथित तौर पर प्रसारित और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कांग्रेस की ओर से यह बयान दिया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दो चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है और तीसरा चरण मंगलवार को है।

कांगेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख श्रीनेत ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा,‘‘नरेन्द्र मोदी और भाजपा बुरी तरह से चुनाव हारने वाले हैं क्योंकि जनता भाजपा की साजिश को समझ गई है, लोगों को पता चल गया है कि अगर भाजपा जीत गई, तो वह आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को हार सामने दिख रही है इसलिए उनके निर्देश पर कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के साथ काम करने वाले पेशेवरों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके उपकरण जब्त किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘…यह नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की घबराहट और कायरता को दर्शाता है। ’’

श्रीनेत ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर पेशेवरों को धमकाया जा रहा है। ये पेशेवर वे लोग हैं जिन्होंने गांधी, नेहरू, पटेल, बोस की विचारधारा को चुना और कांग्रेस के साथ खड़े हुए। भाजपा उन लोगों को डरा रही है जिन्होंने सत्य और न्याय का रास्ता चुना है।’’

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उसके पास साहस है तो वह सियासी लड़ाई लड़े।

उन्होंने चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने चंदा पाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग से छापेमारी कराई।

तेलंगाना के हैदराबाद के मूल निवासी अरुण बीरेड्डी (37) को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। वह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ अकाउंट संभालते हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीरेड्डी पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल मंच प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में काम करते हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘संदेह है कि वह उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने छेड़छाड़ किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया और इसे अन्य कांग्रेस सदस्यों के साथ साझा किया। यह पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जाएगी कि क्या वह भी वीडियो बनाने में शामिल थे।’’

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version