होम देश पश्चिम बंगाल में शिक्षक की नौकरी गंवाने वालों ने किया प्रदर्शन, पुलिस...

पश्चिम बंगाल में शिक्षक की नौकरी गंवाने वालों ने किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई झड़प

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

कोलकाता, तीन मई (भाषा) शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में नौकरियां गंवाने वाले सैकड़ों शिक्षकों की शुक्रवार को यहां साल्ट लेक इलाके में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ झड़प हो गई।

ये सभी लोग साल्ट लेक पर व्यस्त करूणामयी चौराहे पर इकट्ठे हुए थे। जब वे आगे बढ़ने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने वहां लगाये गये बैरीकेड से आगे बढ़ने की कोशिश की।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में भर्ती के लिए राज्य स्तरीय चयन परीक्षा -2016 की भर्ती प्रक्रिया हाल में रद्द कर दी, जिसके फलस्वरूप करीब 26,000 लोगों की नौकरी चली गई।

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version