होम देश पटना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल,...

पटना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल, आधी कीमत पर देख सकेंगे फिल्म

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

पटना, 10 मई (भाषा) ‘पहले मतदान करें और फिर अपने किसी पसंदीदा सिनेमाघर में आधी कीमत पर फिल्म देखें’, प्रशासन ने बिहार की राजधानी पटना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल शुरू की है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, यह निर्णय जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में की गई बैठक में लिया गया, जिसमें शहर भर के सिनेमाघरों के मालिक और प्रबंधक शामिल हुए थे।

बयान के मुताबिक, प्रशासन पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में सुधार के मकसद से सिनेमा हॉल मालिकों, स्कूलों, दवा की दुकानों, वाणिज्य मंडलों आदि के संघों सहित सभी हितधारकों को शामिल कर रहा है।

पटना साहिब लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा। यहां पांच साल पहले सबसे कम लगभग 45 प्रतिशत मतदान होने का रिकॉर्ड है।

बयान में बताया गया कि तदनुसार, सिनेमाघरों के मालिक उन लोगों को फिल्म की टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट देंगे जिनकी उंगली पर स्याही होगी। मतदाताओं को एक जून और दो जून को यह छूट दी जाएगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं, हालांकि उनसे पहले अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा भी इस सीट का प्रतिनिधित्व करते थे।

प्रसाद का कड़ा मुकाबला कांग्रेस के अंशुल अविजित से है।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version