होम देश पटना के होटल में भीषण आग लगी, तीन की मौत

पटना के होटल में भीषण आग लगी, तीन की मौत

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

(तस्वीरों के साथ)

पटना, 25 अप्रैल (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में‍ रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक होटल में बृहस्पतिवार को अचानक भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा के अनुसार, भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित उक्त बहुमंजिला इमारत से अग्निशमन कर्मियों ने 20 से अधिक लोगों को निकाला है।

मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘आग में तीन लोगों की मौत हो गई है। उनकी पहचान की जा रही है। जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।’

घटनास्थल पर अग्निशमन दस्ते का नेतृत्व कर रहे उपमहानिरीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘अग्निशमन टीम के सदस्य होटल के भीतर एक-एक कमरे में जाकर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। जो भी फंसे हैं उन्हें बाहर निकला जा रहा है।”

कुमार के मुताबिक, आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं लग पाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लगने की आशंका व्यक्त की।

भाषा अनवर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version