होम देश पंचायती राज मंत्रालय ने यूएनडीपी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये

पंचायती राज मंत्रालय ने यूएनडीपी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने ज्ञान साझा करने और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करने के क्षेत्रों में सहयोग के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन पंचायती राज मंत्रालय में सचिव सुनील कुमार और यूएनडीपी के स्थानीय प्रतिनिधि शोको नोडा द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।

कुमार ने बताया कि पंचायती राज संस्थान (पीआरआई) ग्रामीण भारत में स्थानीय स्वशासन का एक महत्वपूर्ण घटक हैं, जो अंतिम छोर तक संपर्क बनाए रखने और विभिन्न विभागों तथा मंत्रालयों की योजनाओं के कार्यान्वयन में योगदान देते हैं।

उन्होंने कहा, ”सतत विकास लक्ष्यों को भी तभी हासिल किया जा सकता है, जब हम पीआरआई को सक्रिय रूप से शामिल करें।”

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version