होम देश नोएडा: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद के बहाने अज्ञात लोगों...

नोएडा: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद के बहाने अज्ञात लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल चुराई

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नोएडा (उप्र), नौ मई (भाषा) नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में घायल हुए एक व्यक्ति की मदद करने के बहाने कुछ लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रोहन मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी एस्टर चौकी के पास उसका दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया जिसके कारण वह घायल हो गया।

सिंह ने शिकायत के आधार पर बताया कि आस पास मौजूद के लोगों ने रोहन को अस्पताल भेजने के लिए एक ऑटो रिक्शा में बैठाया तथा उससे कहा कि वे उसकी मोटरसाइकिल लेकर पीछे से आ रहे हैं लेकिन वे उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं वैभव सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version