होम देश नोएडा में किसानों का विरोध-प्रदर्शन: शीर्ष अधिकारी ने किसान संघ के नेताओं...

नोएडा में किसानों का विरोध-प्रदर्शन: शीर्ष अधिकारी ने किसान संघ के नेताओं के साथ बैठक की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नोएडा, दो मई (भाषा) उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे ने बृहस्पतिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान संघों और नेताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।

बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, जय जवान जय किसान मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू-टिकैत), भाकियू मंच, भाकियू लोक शक्ति, भाकियू गैर-राजनीतिक और भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधि और स्थानीय नेता समेत अन्य किसान संघों ने भाग लिया।

जिला सूचना कार्यालय के एक बयान के अनुसार राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उनकी मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की।

बयान के अनुसार, ‘‘बैठक के दौरान किसानों ने अपनी मांगें भी उठाईं, जिनमें अधिगृहीत भूमि के सापेक्ष 10 फीसदी विकसित भूमि देने, आबादी विनियमावली 2011 के तहत 450 वर्ग मीटर की सीमा को बढ़ाकर 1,000 प्रति वर्ग मीटर करना शामिल है। उन्होंने यह भी मांग की कि गांवों में किसानों के निर्माणाधीन मकानों पर भवन निर्माण नियमावली लागू न किया जाए।’’

बैठक में मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम और एन जी रवि कुमार शामिल हुए।

भाषा सं खारी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version