होम देश नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ानों को रद्द करने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस...

नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ानों को रद्द करने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के तौर पर बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों के बीमार होने के बीच उड़ानों को रद्द करने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस से बुधवार को एक रिपोर्ट मांगी है।

एअर इंडिया ने बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की सूचना देने के बाद मंगलवार रात से करीब 90 उड़ानों को रद्द कर दिया।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंत्रालय ने उड़ानों को रद्द करने के संबंध में एअर इंडिया एक्सप्रेस से एक रिपोर्ट मांगी है और उनसे मुद्दों को जल्द ही हल करने को कहा है।

एयरलाइन को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के अनुसार यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने की भी सलाह दी गयी है।

भाषा

गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version