होम देश ‘नवसंकल्प शिविर’ के एजेंडे पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की...

‘नवसंकल्प शिविर’ के एजेंडे पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आरंभ

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को यहां आरंभ हो गई जिसमें पार्टी के, उदयपुर में होने जा रहे ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ के एजेंडे को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हो रही बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई अन्य नेता शामिल हैं।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में ‘नवसंकल्प शिविर’ के लिए विभिन्न समन्वय समितियों की ओर से अलग-अलग विषयों पर तैयार दस्तावेज पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

आगामी 13 से 15 मई को राजस्थान के उदयपुर में होने वाले ‘नवसंकल्प शिविर’ के मद्देनजर हाल ही में राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान एवं कृषि तथा युवा एवं सशक्तीकरण से संबंधित छह समन्वय समितियों का गठन किया था।

कांग्रेस के तीन दिवसीय ‘नवसंकल्प शिविर’ में देश भर के पार्टी नेता आंतरिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए समाधान सुझाएंगे।

इस शिविर में पार्टी के करीब 400 शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में शामिल नेताओं के अलावा, संसद सदस्य, प्रदेश प्रभारी, महासचिव और प्रदेश अध्यक्षों सहित वरिष्ठ नेता चिंतन शिविर में भाग लेंगे।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version